जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश गमगीन है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को रद्द कर दिया। पहले ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे। अब ये पुरस्कार बाद में दिए जाएंगे। विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उनकी फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड्स को रद्द कर दिया है। विराट कोहली ने यह फैसला सीआरपीएफ जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने टि्वटर पर दी है। उन्होंने आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर ईवेंट को रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम को रद्द किया जाता है। दु:ख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है हम भी उसमें शामिल हैं। ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं।’
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …