पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए हैं। इस घटना पर अब मंत्री नवजोत सिद्धू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा, गालियों से नहीं। इसका परमानेंट समाधान करना होगा, आखिर कब तक हमारे जवान इस तरह शहीद होते रहेंगे। सिद्धू ने कहा कि इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा होनी चाहिए। इस हमले की आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह बेहद दर्दनाक और खौफनाक हादसा है, जिसने भारत देश को हिलाकर रख दिया है। झकझोर दिया है भारतीय जनता को इस निदंनीय घटना ने। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि तू पंजाबी है तो हम भी पंजाबी हैं। दम तो घुस कर दिखा, छिपकर हमला करते हैं। इससे ज्यादा कायराना हरकत और क्या हो सकती है। उन्होंने पंजाब विधानसभा सेशन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। विधानसभा सेशन में प्रश्नकाल शुरू होते ही बिक्रम मजीठिया ने कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था। इसका सभी ने समर्थन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सभी ने हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …