गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए। इन जवानों के परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देगा। यह घोषणा उत्तर प्रदेश शासन सैनिक कल्याण अनुभाग की ओर से की गई। घोषणा में यह भी कहा गया कि जवानों की पैतृक गांव में संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जाएगा। साथ ही शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसमें प्रदेश के एक मंत्री, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …