सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवारों का साथ देने के लिए अखिल भारतीय व्यापार संगठन ने देशभर में व्यापार बंद का आह्वान किया है। कुछ राज्यों में शनिवार से ही व्यापारिक संगठनों ने बंद रखा था। जिनमें छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तरी यूपी शामिल हैं। व्यापारियों का कहना है कि जरूरी वस्तुओं और यातायात पर बंद का कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल व्यापारिक संगठन बंद रहेंगे। सोमवार को होने वाला बंद शांतिपूर्ण रहेगा। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को होने वाले बंद के दौरान व्यापारी व्रत रखेंगे और अपने-अपने राज्यों में कैंडल मार्च निकालेंगे। कैट से जुड़े व्यापारी शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की योजना पर विचार कर रहे हैं। कैट ने चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का फैसला किया है। उसका कहना है कि चीन पाकिस्तान का समर्थन करता है। इसी वजह से उसके सामान का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …