पुलवामा आतंकी हमले का असर सरहद के अलावा खेल के मैदान पर भी साफ नजर आ रहा है। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा,’कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने सैन्य बलों को समर्थन देने और पुलवामा में हुए हमले के विरोध में अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए यह फैसला किया है। हमने सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं।’ कर्नाटक एसोसिएशन ने जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है उनमें पूर्व पाक कप्तान इमरान खान भी शामिल हैं। इसके अलावा शोएब मलिक और शोएब अख्तर की भी तस्वीरें भी हटाई गई हैं। पुलवामा हमले की पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी जमकर निंदा की है। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने तो विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की भी बात की।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …