गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। हमले में 37 जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं कई घायल हो गए हैं। इस आतंकी हमले ने देशवासियों सहित बॉलीवुड के कई सितारों को भी झकझोर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड ने इस आंतकी हमले की आलोचना की और इसे कायरता बताया। एक्टर विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए लिखा- ‘पुलवामा हमले की खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना हूं।’ एक्टर रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दुख प्रकट किया और लिखा- ‘पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आंतकी हमाल घृणापूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।’ अनुष्का लिखती हैं- ‘पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती की खबर पढ़ते हुए सबसे ज्यादा दुख है। मेरी संवेदना और प्यार शहीद परिवार के लिए।’ अमिताभ बच्चन ने दुख प्रकट किया और लिखा- पुलवामा से परेशान करने वाली खबर आ रही हैं, जब लोग प्यार का उत्साह मनाते हैं तो, नफ़रत अपने बदसूरत सिर को भी उठाती है। मेरे विचार और प्रार्थना शहीद परिवार वालों के साथ हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …