दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल पोलैंड में बनाया गया है। जिसकी गहराई 148 फीट है। इसके आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 27 ओलिंपिक स्वीमिंग पूल के बराबर है। यह राजधानी वारसा से महज 40 किमी दूर है। इसका नाम डीपस्पॉट रखा गया है। लेकिन सबसे गहरे पुल का तमगा डीपस्पॉट के पास केवल छह माह तक ही रहेगा। इसका कारण ये है कि लंदन के कोलचेस्टर में इससे भी गहरा स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है। जिसकी गहराई 164 फीट है। वहीं अगर डीपस्पॉट की बात करें तो ये न केवल स्कूबा ड्राइवर बल्कि आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा। डीपस्पॉट को भरने के लिए 8 हजार क्यूबिक मीटर पानी की जरूरत होगी। इस पूल में अंडरवाटर टनल भी है। इस टनल से होटल के कमरे रेस्टोरेंट और कॉन्फ्रेंस रूम का नजारा देखा जा सकेगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …