सोमवार को कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व पर ठंड और हार्ट अटैक से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। मेला के केंद्रीय अस्पताल में ले जाए गए मरीजों का परीक्षण कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किसी के शरीर पर कोई संदेह के निशान नहीं पाए जाने पर औपचारिकताए पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। वहीं चोट लगने से घायल हुए 36 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। केंद्रीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. दीपक सेठ ने बताया कि डॉक्टरों ने परीक्षण किया लेकिन मरीजों की मौत हो चुकी थी। सभी पहले से बीमार थे और उनकी मौत सामान्य थी, इसलिए परिजनों के अनुरोध पर उन्हें शव दे दिए गए। मौनी अमावस्या पर्व पर कुंभ के केंद्रीय अस्पताल में दिन भर मरीजों का तांता लगा रहा। कुल 2413 मरीजों में अधिकांश सर्दी-जुकाम, बुखार और डायरिया के रहे। सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत करने वाले कुछ मरीजों के साथ 61 नए मरीज भर्ती किए गए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …