मौनी अमावस्या के अवसर प्रयागराज विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन गया तो वहीं रेलवे ने भी महज 48 घंटे में 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाकर एक रिकार्ड बना लिया। अमावस्या के दिन चार फरवरी की रात 12 बजे तक 121 स्पेशल ट्रेनों का आवागमन हुआ तो वहीं पांच फरवरी को भी 103 ट्रेनें रात आठ बजे संचालित की जा चुकी थी। इस तरह से महज दो दिन में ही शहर से 224 स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे ने किया। इस दौरान रोडवेज की ओर से भी 6000 से ज्यादा बसें विभिन्न रूटों पर संचालित की गई। इन दो दिनों में लाखों यात्रियों ने ट्रेनों और बसों के माध्यम से अपने गंतव्य का सफर पूरा किया। कुंभ में पहला मौका था कि जब रेलवे ने पूर्व में ही अपनी तकरीबन 50 फीसदी स्पेशल ट्रेनों को समय सारिणी के हिसाब से संचालित किया। दो दिन में कुल 104 ट्रेनें पूर्व में घोषित समय सारिणी के हिसाब से चलाई गई। बाकी ट्रेनों का संचालन भीड़ के हिसाब से किया गया। इस दौरान सर्वाधिक 137 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित की गई। इसके बाद 49 ट्रेनों का आवागमन पूर्वोत्तर रेलवे और 37 का उत्तर रेलवे ने किया। मंगलवार को एनसीआर ने 67, एनआर और एनईआर ने 18-18 ट्रेनें विभिन्न स्थानों के लिए संचालित की। एनसीआर के पीआरओ डा. अमित मालवीय ने बताया कि दो दिन के अंदर सिर्फ 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का आवागमन अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि बुधवार छह फरवरी को भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उधर यूपी रोडवेज ने भी दो दिन के अंदर 12 हजार से ज्यादा बसों का संचालन कर रिकार्ड बनाया। क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरिशचंद्र यादव की माने तो मंगलवार को 6000 से बसें विभिन्न रूटों के लिए संचालित की गई। जबकि अमावस्या के दिन साढ़े छह हजार से ज्यादा बसों का संचालन विभिन्न स्थानों के लिए हुआ। अमावस्या के अगले दिन मंगलवार को भी रेल, सड़क ही नहीं, हवाई मार्ग से भी जाने वाले लोगों की संख्या अच्छी रही। राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को प्रयागराज से वहां के लिए एयर इंडिया ने दो और स्पाइस जेट ने एक विमान चलाया। तीनों ही विमान फुल गए। इस दौरान दोनों ही कंपनियों का अधिकतम किराया का आंकड़ा लंबे समय बाद 20 हजार रुपये को पार कर गया।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …