कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी एक माह की धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।
1- भूतत्व एवं खनिकर्म,आबकारी तथा मद्यनिषेध मंत्री अर्चना पाण्डेय अरैल के गंगा शंकुल में आगमन 12 बजे।
2- केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास भारत सरकार प्रकाश जावेडकर आज कई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
3- गंगा मंच सेक्टर चार में नूरन सिस्टर्स नाइट मुंबई।
4- अक्षयवट मंच सेक्टर 4 धोबिया लोकनृत्य जीवन राम, भजन मिथिलेश,भोजपुरी गायन मंगला विश्वकर्मा, धु्रपद गायन मल्लिक ब्रदर्स की प्रस्तुति।
5- भारद्वाज मंच सेक्टर 6 भजन कमलाकांत, लोकगायन डा. प्रतिभा मिश्रा, बिहुलोक नृत्य उत्पल ज्योति बोरा की प्रस्तुति।
6- युमना मंच सेक्टर 17 गोटीपुआ दशभुजा गोटीपुआ नृत्य दल, भजन पं. रामदेव शर्मा, भरतनाट्टयम माधवी, भोजपुरी गायन विष्णु राजा की प्रस्तुति।
7- सरस्वती मंच सेक्टर 13 मीरा के नागर शामेंद्र सिंह, कोमल गांधार नाटक सुनील योगी की प्रस्तुति।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …