शनिवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव डूब गई,सभी को मौका रहते बचा लिया गया। इस नाव पर 9 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही संगम तट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें डूबे हुए श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश में जुट गई। एनडीआरएफ के गोताखोर भी इस काम में लगाए गए थे। कुछ ही मिनटों में सभी श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सभी श्रद्धालुओं को रिवर एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल टीम श्रद्धालुओं का इलाज कर रही है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। डूबने वाली नाव पर सवार कुछ लोगों के नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक डूबने वाली महिला का नाम विद्यावती इंदु देवी है। विद्यावती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की दंदूपुर गांव, थाना पडरौना की रहने वाली है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …