Breaking News

प्रयागराज:तीसरे शाही स्नान पर श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम,चलेंगी 130 ट्रेनें और चार हजार बसें

कुंभ मेले के तीसरे स्नान पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर रेलवे और रोडवेज ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने 130 ट्रेनें और रोडवेज ने चार हजार बसों का संचालन करने की तैयारी है। इस बीच रेलवे की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी से 7 फरवरी के बीच कुल 440 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। बसंत के बाद माघी पूर्णिमा,महाशिवरात्रि का स्नान शेष रह जाएगा। इन स्नान पर्वों के दौरान रेलवे की ओर से शेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उधर बसंत की भीड़ के लिए आठ फरवरी को तीन, नौ को 18, दस को 50, 11 को 44 एवं 12 को 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। एनसीआर इलाहाबाद मंडल के पीआरओ सुनील गुप्ता के मुताबिक मौनी अमावस्या जैसी ही व्यवस्था बसंत पंचमी पर भी लागू रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 2500 जवान आरपीएफ के एवं तीन हजार जवान जीआरपी के तैनात किए जा रहे हैं। उधर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरिशचंद्र यादव ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर रोडवेज की ओर से चार हजार बसों का संचालन किया जाएगा। पर्व के एक दिन पहले एवं एक दिन बाद भी शहर में 500 शटल बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। कुंभ के शाही स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर रेलवे ने 30 स्पेशल ट्रेनों को समय सारिणी के हिसाब से चलाने का निर्णय लिया है। इसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद जंक्शन, नैनी, इलाहाबाद छिवकी से 19, इलाहाबाद सिटी, झूंसी से तीन एवं प्रयाग जंक्शन से आठ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी को किया जाएगा।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *