बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी नाम की छात्रा पर आखिरकार बृहस्पतिवार को पटना के शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार ने रात करीब आठ बजे थाने जाकर केस दर्ज कराया है। जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी नाम की छात्रा पहले नंबर पर आई हैं। उन्होंने 98.5 प्रतिशत स्कोर किया है और एजुकेशन प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं। एक्सपीरियंस प्वाइंट के रूप में 25 नंबर मिले हैं। इस तरह सनी लियोनी ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। हालांकि, यह बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी नहीं हैं, बल्कि 13 मई, 1991 को जन्मी सनी लियोनी नामक महिला हैं, जिनका एप्लिकेशन आईडी जेईसी/0031211 है और उनकी तस्वीर की जगह एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर लगी हुई है। कुल मिलाकर पूरा मामला फर्जी और साइवर क्राइम से जुड़ा हुआ है। हालांकि, विभाग का कहना है कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया है। दावा आपत्ति आने के बाद लिस्ट को एक बार फिर से जारी किया जाएगा। विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने कहा है कि गलत नाम से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा का दुरुपयोग है। इसी आरोप में केस दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि ये सभी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन में नहीं आएंगे। इसके बाद फर्जी डाटा एंट्री करने वालों पर कार्रवाई पर भी विचार किया जा जाएगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …