बंगलूरू के येलहंका एयरबेस में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिहर्सल के दौरान आसमान में दो विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं। यह दोनों विमान सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के थे। सौभाग्य की बात यह रही कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए। कल से यहां एयर शो शुरू होना है जो 24 फरवरी तक जारी रहेगा। अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने बताया कि सूर्यकिरण विमान हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई है जबकि दो अन्य सुरक्षित हैं। इससे पहले 14 फरवरी को सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम ने प्रैक्टिस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था। एयर शो के दौरान कई मौकों पर स्कैट लोगों का ध्यान खींचने वाला रहा है। हाल ही में इसे किरण एयरक्राफ्ट से हॉक में अपग्रेड किया गया है। सोमवार को टीम ने अपने फॉर्मेशन के साथ उड़ान भरी थी। उसके सभी विमान सामान्य थे। मंगलवार को टीम ने एक बार फिर सुबह एयर शो के उद्घाटन से पहले उड़ान भरी और विमान आपस में निट्टे मीनाक्षी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास टकरा गए। स्कैट की बात करें तो इसे 1996 में एमके-2 विमान के साथ बनाया गया था। पहली बार टीम ने 15 अगस्त 1988 को 9 विमानों के फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया था। विमान टकराने पर बंगलूरू पुलिस का कहना है, ‘एक नागरिक घायल हुआ है। दोनों पायलट सफतलापूर्वक बाहर निकल गए है। विमान के अवशेष येलहंका नए शहर क्षेत्र के पास इसरो लेआउट में गिरे हैं।’
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …