बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, वहीं एक डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया है| मामला समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के बीच नाजिरगंज स्टेशन के पास का है जहां पैसेंजर ट्रेन से उतरकर महिला अपने बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी| इसी दौरान वह दूसरे ट्रैक पर आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई| इस हादसे में जहां महिला का एक पैर कट गया, वहीं महिला की एक बच्ची और एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए| इस घटना में महिला का एक दुधमुंहा बच्चा बिल्कुल सुरक्षित बच गया| महिला की पहचान निर्मला देवी के रूप में हुई जो बेगूसराय के तेयाय की रहने वाली हैं| स्थानीय लोगों का बताना है कि घटना के बाद तीनों काफी देर तक खून से लथपथ छटपटाते रहे लेकिन स्टेशन मास्टर ने उनकी सुध नहीं ली| बाद में स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल भेजा गया जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है| उस दुधमुंहे बच्चे को अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला ने अपने पास रखा हुआ है| महिला का कहना है कि इस बच्चे की मां की स्थिति काफी खराब है| ऐसे में जब तक परिवार के लोग नहीं आ जाते वह ही इस बच्चे की देखभाल करेगी|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …