शुक्रवार को बिहार पुलिस ने दारोगा के 1717 पद के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है| बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 1665 अभ्यर्थी सफल रहे हैं, जबकि 52 पद रिक्त रह गए हैं| इनमें सामान्य वर्ग से 884, पिछड़ा वर्ग से 169, अति पिछड़ा 294, एसी से 248, एसटी से नौ, पिछड़ा वर्ग महिला 48 और स्वतंत्रता सेनानी कोटे से 13 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं| अब 14 -15 मार्च को आयोग के कार्यालय से चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा| जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर बुलाया गया है| चयनित सभी अभ्यर्थियों को 25 मार्च से 25 अप्रैल तक डीजीपी कार्यालय में योगदान देना है| रिजल्ट हाईकोर्ट की अनुमित मिलने के बाद जारी किया गया है| बता दें कि दारोगा के 1717 पदों के लिए 3 लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थियों ने 11 मार्च व 15 अप्रैल 2018 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा दी थी| इसके 4 मई को परिणाम घोषित हुए थे| इसके बाद 22 जुलाई को मुख्य लिखित परीक्षा हुई थी| इसका परिणाम 5 अगस्त को जारी कर दिया गया था| इसमें सफल अभ्यर्थियों की 29 सितंबर को शारीरिक परीक्षा पूरी कर ली गई थी|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …