पूर्णिया में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई| घटना डगरुआ थाना के बांध पुल के पास की है| बच्चों के परिजनों ने बताया कि डगरुआ के ब्राईट कैरियर स्कूल के बच्चे स्कूल के मैजिक वैन से स्कूल जा रहे थे| इसी दौरान अचानक एक ट्रक से मैजिक की जबरदस्त टक्कर हो गई| इस दुर्घटना में स्कूल के एक छात्र और ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच बच्चे घायल हैं| सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है| घटना की सूचना मिलते ही डगरुआ थाना प्रभारी मिथलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और ट्रक और मैजिक को अपने कब्जे में ले लिया है| थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में एक स्कूली बच्चा और एक मैजिक ड्राइवर की मौत हो गई है| घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है| पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है| इस हादसे ने एक बार फिर से बस और वैन में सवार होकर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …