बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए रिक्तियां निकलीं तो ऑनलाइन आवेदकों की लंबी कतार बन गई। विभाग की वेबसाइट पर 17 हजार से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है,जिनकी सूची पंजीकृत कैंडिडेट की लिस्ट में जारी हुई है। इस परीक्षा का परिणाम तो नहीं आया, लेकिन कुछ वेबसाइट्स पर इसका परिणाम आने की खबरें चलने लगीं। पंजीकृत कैंडिडेट की लिस्ट को परिणाम बताते हुए खबरें ट्रेंड होने लगीं और सनी लियोनी को टॉपर बताया जाने लगा। बिहार पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारी सतीश मिश्रा से वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर से बात की तो उन्होंने बताया कि,यह सूची परिणाम नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था। पीएचईडी विभाग में 214 पदों पर रिक्तियां हैं, जिसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस लिस्ट में 98.50 अंकों के साथ सनी लियोनी को टॉपर बताया गया है। खास बात यह है कि यह सनी लियोनी सामान्य कोटे से उत्तीर्ण बताई जा रही हैं और इनके पिता का नाम तो और भी ज्यादा अजीबो-गरीब है। सूची के अनुसार इनके पिता का नाम लियोना लियोनी है। वहीं तीसरे नंबर पर एक ऐसे व्यक्ति को उत्तीर्ण बताया गया है, जिसका नाम शायद कोई अंग्रेज भी नहीं पढ़ पाएगा। यह नाम है bvcxzbnnb और इनके पिता का नाम mggvghhnnnn है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …