Breaking News

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद आर्मी केंट योल में हाई अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायु सेना के हमले के बाद हिमाचल के कांगड़ा में योल स्थित सेना की 9वीं कोर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरा सेना क्षेत्र सील कर दिया गया है। यहां से आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आर्मी केंट योल में केंद्रीय स्कूल और आर्मी स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है। भारतीय वायुसेना की ओर से आंतकी ठिकानों पर हमले के बाद चंबा में जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं और थानों में अलर्ट जारी किया गया। डलहौजी केंट एरिया, एयरफोर्स स्टेशन गांधी चौक, डेनकुंड एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू से लगती सीमाओं, राज्यों के साथ लगते बेरियरों पर चौकसी बरती जा रही है। तीसा, खैरी, किहार के सीमांत क्षेत्रों में भी हाई अलर्ट जारी किया है। वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर किए गए हमले की पुष्टि की। भारत ने साफ किया किया कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। भारतीय विदेश सचिव गोखले ने कहा कि इस हमले में जैश के कई आतंकी मारे गए हैं। विजय गोखले ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुख्ता खुफिया सूचना के बाद भारत ने जैश के ठिकानों पर असैनिक कार्रवाई की है। विजय गोखले ने कहा, ‘इस सूचना के बाद कि जैश के आतंकी भारत में और आत्मघाती हमले करने के फिराक में है, भारत द्वारा हमला करना जरूरी हो गया था। हमने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं।’ 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *