आज कल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलीफोर्निया में समय बिता रहे हैं। दोनों की अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंज्वॉय करते कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में प्रियंका के जेठ-जेठानी जो और सोफी टर्नर भी नजर आ रहे हैं। इस ट्रिप में प्रियंका के साथ म्यूजिक डायरेक्टर चेस फोस्टर, एक्टर कॉर्ड ओवरस्ट्रीट और स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योती भी हैं। इस ट्रिप की तस्वीरें निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो के साथ निक ने लिखा, ‘Happy super bowl Sunday everyone! @priyankachopra @sophiet and @joejonas made this incredible winter tundra hang full of cold refreshing beers! Life is good. #superbowl’ कुछ वीडियो भी हैं जिनमें सभी बियर के साथ खेलते दिख रहे हैं ।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …