गुरुवार की सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गोल्डन बाबा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा थाना महावन क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 124 के समीप हुआ। हादसे में कार सवार शिष्य घायल हो गए, जबकि गोल्डन बाबा को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार गोल्डन बाबा नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ इटावा में दंगल कराकर अपने शिष्यों के साथ कार से यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। थाना महावन क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गोल्डन बाबा के शिष्य घायल हो गए हैं, जबकि गोल्डन बाबा को मामूली चोट आई है। सूचना पर एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने घायल शिष्यों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से जावरा टोल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद गोल्डन बाबा अपने शिष्यों के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के लिए रवाना हो गए। बता दें कि करीब 20 किलो सोने के आभूषण पहनने वाले जूना अखाड़े के सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा नाम से मशहूर हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …