Breaking News

महाराष्ट्र: बोरवेल में गिरे 6 साल का बच्चा,एनडीआरएफ ने 16 घंटे बाद निकाला बाहर

महाराष्ट्र के पुणे जिले के मनचर तहसील के थोरांदले गांव में एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बच्चे को 16 घंटे की जद्दोजहद के बाद एनडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बच्चे का नाम रवि पंडित है। एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम उसके पास सुबह के 3 बजे पहुंचने में सफल रही। फिलहाल बच्चे को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पुणे जिले में 6 साल का एक बच्चा बुधवार को 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। रवि बोरवेल में 10-15 फीट पर फंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी। एनडीआरएफ की टीम ने गांववालों के मदद से बोरवेल की खुदाई करनी शुरू कर दी थी। 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ रवि को सुरक्षित बाहर निकाल पाई है। उसके दोनों पैर मिट्टी में फंसे हुए थे जिसकी वजह से उसके आसपास की जमीन की खुदाई करनी पड़ी। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की एक टीम एनडीआरएफ के साथ लगातार उसकी सेहत का जायजा ले रही थी। रवि बुधवार को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *