Breaking News

मुख्यमंत्री योगी बोले,यूपी में जनसंख्या पर काबू के लिए जल्द बनेगा कानून,मंदिर के लिए धैर्य रखें रामभक्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत के ब्रांड नंबर-1 बन चुके हैं। उनकी नीतियों व कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द कानून बनेगा। इसके लिए कमेटी बना दी गई है। साथ ही कहा कि अयोध्या में राममंदिर जरूर बनेगा। बस, रामभक्त थोड़ा धैर्य बनाए रखते हुए इंतजार करें। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आईईटी कॉलेज सभागार में ‘युवाओं के मन की बात, मुख्यमंत्री के साथ’ कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। भाजयुमो की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों के सवालों का भी विस्तार से जवाब दिया। मेरठ के बीजेएमसी के छात्र विपुल चौधरी ने जनसंख्या नियंत्रण के बारे में पूछा। योगी ने कहा कि जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। इस पर कमेटी काम कर रही है| उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना कैबिनेट में रखी जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठाएगी। लखनऊ की एमटेक छात्रा अंशिका गुप्ता के सवाल के जवाब में योगी ने कहा, राममंदिर देशवासियों की आस्था से जुड़ा प्रश्न है। यकीन रखें, पीएम मोदी को नामुमकिन को मुमकिन करना आता है। राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा। धैर्य के साथ प्रतीक्षा करें। योगी ने युवाओं का आह्वान किया कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। संगठित होकर जनहित के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। यही उनके जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। बिना भय के सही पथ पर आगे बढ़ें। योगी ने कहा कि विगत चार वर्षों में युवाओं की सोच में काफी बदलाव आया है। उसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण और स्वच्छता मिशन में यूपी देश में नंबर एक पर आ गया है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *