Breaking News

मुजफ्फरनगर:मदरसे में लगी भीषण आग,15 छात्र झुलसे,11 की हालत गंभीर

गुरुवार रात को करीब पौने बारह बजे मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू स्थित एक मदरसे में मोमबत्ती से आग लग गई। इस घटना में करीब 15 छात्र झुलस गए, जिनमें 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उस समय खराब मौसम के कारण आए फाल्ट के चलते बिजली गुल थी। एक कमरे में कुछ छात्रों ने फ्रिज पर मोमबत्ती लगाई हुई थी। मोमबत्ती के पास ही कापी रखी थी। मोमबत्ती जलते हुए खत्म हुई तो पास में रखी कापी और फ्रिज ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि फ्रिज फट गया। आग, धमाके और धुएं से मदरसे के छात्रों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन छात्र झुलस गए। आसपास के लोगों ने आग में फंसे छात्रों को निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। झुलसने वालों में 10 लड़के और चार लड़किया हैं। झुलसे बच्चों में आसिफ (13) तावली, समीर (14) सुजड़ू, अजीम (12) शाहपुर, इंतजार भानुपुरा, सोनम (12) कैराना, मुस्कान (13) कैराना, रेहान (7) कैराना, शाहजमा (11) कैराना, मुदस्सिर सहित 11 को मेरठ रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली नहीं आ रही थी। मदरसे के बच्चों ने रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर लगा दी।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *