मेरठ के निशानेबाजों को अब शूटिंग के गुर सीखने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेरठ से सटे सरधना में सोमवार सुबह शूटर दादियों द्वारा एक शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया। सोमवार को सरधना के एसजी कॉलेज में शूटर दादी चंद्रो तोमर व प्रकाशो तोमर द्वारा शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इससे निशानेबाजी का शौक रखने वाले खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शूटिंग के क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। यहां बागपत से अब तक कई शूटर देश-विदेश में पदक जीतकर अपने देश का नाम पहले ही रोशन कर चुके हैं। वहीं यूपी की मशहूर शूटर दादी प्रकाशो तोमर और चंद्रो तोमर को कौन नहीं जानता। मेरठ की पल्हैड़ा शूटिंग रेंज में अभ्यास कर देश के लिए कई पदक जीत चुके शार्दूल विहान भी शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। अब मेरठ से सटे सरधना में भी शूटिंग के कई महारथी देश के लिए पदक जीत सकेंगे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …