मंगलवार को मैक्सिको के कुख्यात ड्रग लॉर्ड, जोआक्विन ‘अल चापो’ गजमन को दोषी ठहराया गया है,अल चापो को 2017 में कोकीन, हेरोइन और अन्य ड्रग्स की तस्करी के आरोप में मेक्सिको से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। चापो मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल नाम के संगठन का मुखिया था। गजमन पर हो रही इस न्याय प्रक्रिया में गवाहों की पहचान को गुप्त रखा गया, मामले में छह दिनों के विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है। जांच अधिकारियों द्वारा 1980 के दशक से इकट्ठा किए गए साक्ष्यों को हल करने के बाद ये कहा गया कि गजमन ने सीनालोआ कार्टेल के जरिए कोकीन, हेरोइन, मेथ और मारिजुआना तस्करी की और लाभ के तौर पर अरबों रुपए कमाए। नार्को टेररिज्म और अमेरिका में ड्रग्स अंडरवर्ल्ड का दूसरा नाम बन चुके अल चापो के गैंग यानी सीनालोआ कार्टेल ने पिछले दो ढाई दशकों में सैकड़ों कत्लों को अंजाम दिया। एक सीनालोआ कार्टेल का कारोबार फैल रहा था तो दूसरी तरफ दुश्मनी बढ़ रही थी। गिरफ्तार होने के बाद से ट्रायल पर चल रहे ड्रग्स माफिया जोकिन अल चापो गजमन की कुछ काली करतूतों के बारे में नए खुलासे हुए। लंबे वक्त तक अल चापो से जुड़े रहे उसके साथी के मुताबिक, छिपे रहने के दौरान भी उसने कई नाबालिग लड़कियों का रेप किया था और वह उन्हें अपना ‘विटमिन’ बताता था जो उसे जिंदगी देते हैं। ट्रायल के दौरान ऐलेक्स सिफयुएंटिस नाम के एक गवाह ने यह खुलासा किया था कि ‘कॉमरेड मारिया’ नाम की एक महिला नियमित तौर पर अल चापो के संपर्क में रहती थी। वह नाबालिग लड़कियों (जिसमें कुछ 13 साल की भी थीं) की फोटोग्राफ ड्रग माफिया को भेजकर उनमें से किसी को भी चुनने को कहती थी। उन लड़कियों को पहाड़ियों पर मौजूद अपने सीक्रेट ठिकाने तक पहुंचाने के लिए अल चापो करीब 3 लाख रुपए (प्रति लड़की) तक चुकाता था। सिफयुएंटिस ने अपनी गवाही में कबूला कि अल चापो लंबे वक्त तक मेक्सिको पुलिस से छिपने के लिए कैलिफॉर्निया की पहाड़ियों में कैंप लगाकर रहा था और तब वह भी उसके साथ था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …