एक यूट्यूब चैनल ने क्रिकेटर सुरेश रैना के एक्सीडेंट का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दिया। न्यूज के तौर पर बैकग्राउंड में बोलते हुए एंकर ने कहा कि दुर्घटना में सुरेश रैना नहीं रहे। इससे उनके फैंस व परिचितों के होश उड़ गए। फोन कॉल से परेशान सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और इस यूट्यूब चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे। राजनगर निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। कुछ दिन पहले यूट्यूब चैनल ने उनके एक्सीडेंट की फर्जी वीडियो न्यूज के तौर पर अपलोड कर दी। इससे उनके परिवार, परिचित और फैंस परेशान हो गए। उनके परिवार के साथ ही खुद सुरेश रैना भी काफी परेशान हो गए। रैना ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ वक्त से यूट्यूब पर मेरी कार एक्सिडेंट की झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस झूठी खबर के बाद मेरा परिवार और मेरे दोस्त काफी परेशान हो गए हैं। आप सबसे मेरा निवेदान है कि इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर दें। भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हूं। इसके अलावा जिन चैनलों ने इस तरह की अफवाह उड़ाई है उनके बारे में भी रिपोर्ट किया गया है और उम्मीद है कि उन पर भी जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …