मंगलवार को राजस्थान के सुबह करीब 9 बजे हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हादसा हुआ हैं। वहां जलदाय विभाग की 4 लाख 25 हजार लीटर पानी की क्षमता वाली पानी की टंकी ढह गई| इससे उसके पास ही स्थित कोर्ट की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई और उसके नीचे चार-पांच लोग दब गए| टंकी ढहने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया| सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया| मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए| मौके पर बड़ी संख्या में तत्काल जेसीबी एवं ट्रैक्टरों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया गया| मलबे के नीचे दबे लोगों में से तीन को बाहर निकाल लिया गया| उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया| मलबे में एक और बच्ची के दबे होने की आशंका जताई जा रही है| उसकी खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं| मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी जेसीबी और ट्रैक्टर्स के जरिए मलबा हटाया जा रहा है| हादसे के समय पानी की टंकी पूरी भरी हुई बताई जा रही है| इसके कारण टंकी के ढहते ही पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया| टंकी के कारण क्षतिग्रस्त हुई कोर्ट की बिल्डिंग में के मलबे में दबे लोगों में चीख पुकार मच गई| जलदाय विभाग की इस टंकी की गुणवत्ता पर पूर्व में भी लोगों ने सवाल उठाए थे, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया| इसका खामियाजा देखने को मिला| टंकी ढहने से करीब सवा चार लाख लीटर पानी बह गया| क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया| हादसे के बाद सड़क पर भरा पानी|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …