राजस्थान के स्कूली छात्र अपनी किताबों में जल्द ही भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी की कहानी पढ़ेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से ये प्रस्ताव आया है। उन्होंने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “जोधपुर से पढ़े, हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं से अपने साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सम्मान स्वरूप सरकार ने अभिनंदन की शौर्य की कहानी को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है। #AbhinandanDiwas” उन्होंने इसे ट्वीट भी किया है। लेकिन डोटासरा ने उन कक्षाओं के बारे में नहीं बताया जिनमें अभिनंदन की कहानी को पढ़ाया जाएगा। पाकिस्तान में अपनी बहादुरी दिखाने वाले अभिनंदन देश के हीरो बन चुके हैं। पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। जिसमें जैश के ठिकाने भी शामिल थे। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया। पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 लड़ाकू विमान से गिरा दिया। लेकिन इसके बाद उनका भी विमान क्रैश हो गया। खुद को बचाने के लिए वह पैराशूट की सहायात से नीचे आए लेकिन वो भारत नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर में आ गए। जहां से पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को रिहा किया गया। डोटासरा ने इससे पहले पुलवामा में शहीद जवानों की कहानी को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए दो कमिटि का गठन भी किया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …