Breaking News

रैली के बाद बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए पीएम मोदी

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वस्त्राल में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने देश के 11 लाख 51 हजार लाभार्थियों तक 13.58 करोड़ रुपये की राशि पेंशन खातों में ट्रांसफर किया। जनसभा को खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे और यहां कुछ देर बच्चों के पास रुके और उनसे बातें की। जब वह बच्चों से बात कर रहे थे तब वह मोदी जी, मोदी जी, भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने गांधीनगर पहुंचकर बच्चों से पूछा कि वंदे मातरम किसे आता है? इसपर एक बच्चे ने कहा कि मुझे आता है। फिर प्रधानमंत्री ने दूसरा सवाल पूछा कि पूरा आता है? इसके जवाब में बच्चों ने हां कहा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूछा कि और कौन-कौन सा गीत आता है। तीसरा सवाल उन्होंने पूछा कि अगर खाने में जो मम्मी को सब्जी खाने से मना कर देते हैं, अगर मम्मी बोलती है कि सब्जी खाओ और मना कर देते हैं ऐसे कौन से बच्चे हैं। इसके जवाब में कुछ बच्चे नहीं कहते हैं। बच्चों से वह अगले सवाल में पूछते हैं कि क्या सभी सब्जी खाते हैं तो सभी एक आवाज में हां कहते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री बच्चों के साथ खेलते हुए उन्हें हाथों से एक आकार बनाने के लिए। जिसे बच्चे दोहाराने की कोशिश करने लगे। वह कहते हैं देखो ऐसे करो। आखिर में वह बच्चों से कहते हैं जो तुम चाहो उसे कर सकते हो। यह कहकर वह वहां से अपने नियत कार्यक्रम के लिए निकल जाते हैं।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *