Breaking News

लखनऊ:रेस लगा रही तीन कारें टकराईं, नौ लोगों को कुचला

रविवार दोपहर को लखनऊ में गोमतीनगर के विरामखंड-5 में तीन कार सवार स्टंट कर रहे थे और हुसड़िया चौराहे से कुछ दूर पहले बेकाबू होकर टकरा गए। अनियंत्रित कारें डिवाइडर पर चढ़ गईं और चाय व पान-मसाला की दुकान पर खड़े नौ लोगों को कुचल दिया। एक कार नाले पर अटक गई। यही नहीं, एक घायल युवक टक्कर लगने से नाले में गिर गया। राहगीरों ने स्टंटबाजों को दौड़ाया तो कार चालक धमकाते हुए भाग निकले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त कार व बाइक थाने ले गई। देर शाम घायल नगर निगम कर्मी की तहरीर पर कार चालकों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं, एक कार का संदिग्ध नंबर देख पुलिस के होश उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो कारों में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर रामसूरत सोनकर के मुताबिक, हुसड़िया चौराहे से दोपहर करीब 12 बजे ग्वारी चौराहे की तरफ तीन कारें रेस लगाती हुई जा रही थीं। विरामखंड-5 के पास ओवरटेक के चक्कर में एक कार चालक ने दूसरे को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कारें एक-दूसरे से टकराते ही बेकाबू हो गईं। एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई और चाय व पान मसाला की दुकान पर खड़े नौ लोगों को रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में नगर निगम कर्मचारी ग्वारी गांव निवासी प्रेम कुमार, रामू और रज्जन, राजकुमार, छत्रपाल समेत नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के बाद कार का इंजन स्टार्ट था और भीड़ जुटने लगी थी। तीनों कार चालकों को दबोचने की कोशिश की गई तो वे धमकाते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोमतीनगर अमरनाथ यादव के मुताबिक, हादसे में इस्तेमाल एक कार पर संदिग्ध नंबर था। उसी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों व मंत्री विधायकों को दिया जाने वाला मोनोग्राम लगा था| पुलिस के मुताबिक, जिस सिरीज का नंबर गाड़ी पर है। वह अभी शुरू ही नहीं हुआ है। आरटीओ से कार की जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ी और इसके बाद नाले की करीब ढाई फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गई। कार का आधा हिस्सा सड़क की तरफ और आधा हिस्सा नाले की तरफ लटक रहा था। पुलिस ने क्रेन मंगाकर करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद कार को सड़क किनारे लगवाकर यातायात सामान्य करवाया।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *