Breaking News

लखनऊ : बुलेट पर ‘रोमांटिक स्टंट’ करने वाले कपल का वीडियो वायरल, पुलिस के ट्वटिर हैंडल पर हुई शिकायत

राजधानी लखनऊ में बीते रविवार को चलती बुलेट पर एक युवक व युवती का ‘रोमांटिक स्टंट’ करते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसे पुलिस के टिवटर हैंडल पर टैग करते हुए शिकायत की गई। वीडियो में आप देख सकते है युवती बुलेट चलाते हुए युवक के सामने टंकी पर बैठी नजर आ रही है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है बुलेट की रफ्तार काफी तेज है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्टंट करते युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो निरालानगर के पास बने पुल का बताया जा रहा है। वंही इस घटना पर एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार का कहना है कि वीडियो में बुलेट का नंबर साफ नहीं दिख रहा है और अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया। Edit by – Sabir Ali

Check Also

प्रेम प्रसंग में असफल बहन ने की थी आत्‍महत्‍या, इसलिए भाई ने प्रेमी को ठोका

लखनऊ, SSNP संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बुधवार रात नौ बजे नरही में सेठ रामजस रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *