उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो कश्मीरियों पिटाई की हर तरफ आलोचना हो रही है। दिन-दहाड़े ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी विक्रेताओं को भगवाधारी गुंडों से सरेआम जमकर पीटा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन युवकों को बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस घटना पर रिएक्शन दिया है। ऋचा चड्ढा ने इस घटना का वीडियो रीट्वीट करके लिखा हैः लूजर! व्हाट अ लूजर! ऋचा का गुस्सा यहीं ठंडा नहीं हुआ। उन्होंने इस घटना को लेकर कई ट्वीट्स किए। लखनऊ पुलिस के एक ट्वीट पर उन्होंने लिखा- किसी को इस पर एक सीरीज करनी चाहिए, गौरी लंकेश के हत्यारे का साक्षात्कार, देखें कि वह कहां है, या यही वो आदमी है, या बुलंदशहर पुलिस का हत्यारा है, क्या यह इसके लायक है? आरोपी की गिरफ्तारी के ऋचा ने लिखा- कृपया उसे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अनुसार जेल में रखें। यहीं से उनका और उनके इलके का संबंध है। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- पार्टी के लिए इस तरह की शर्मिंदगी होनी चाहिए। यह प्रगति के विपरीत है… यह एक पिछड़े, कायर, मांगने वाले, बेरोजगार हारे हुए लोगों का झुंड है। ऋचा चड्ढा ने अभिनंदन के पाकिस्तानी हिरासत में होने के दौरान भी कई ट्वीट किए थे और माहौल को खतरनाक बताया था। ऋचा चड्ढा को अपनी बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …