संगीतकार एआर रहमान ने अपनी बेटी के नकाब पहनने के मामले में ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है। रहमान ने कहा कि उनकी बेटी को यह अधिकार है कि उसे क्या पहनना है। 51 वर्षीय संगीतकार ने अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनकी पत्नी और दूसरी बेटी रहीमा बिना किसी पर्दे के हैं जबकि खतीजा ने अपना चेहरा ढंक रखा है। उन्होंने इसके साथ जिसके साथ #Freedomtochoose कैप्शन दिया। इससे पहले फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के 10 साल पूरा होने के जश्न से जुड़े एक कार्यक्रम में बेटी खतीजा के नकाब पहन कर आने के कारण रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह माना कि रहमान ने अपनी बेटी को नकाब पहनने के लिए मजबूर किया है। इस पर उनकी बेटी खतीजा ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिये ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया। खतीजा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा सम्मान के साथ नकाब पहनना उनका अपना फैसला है। इसके पीछे उनके पेरेंट्स का कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए लिखा कि लोग अपनी राय न बनाएं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …