सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तकरीबन 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौत से इलाके में हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों की मौत शराब पीने के कारण हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार जहरीली शराब होने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी इस मामले में जानकारी ली। वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। सहारनपुर में नागल क्षेत्र के गांव उमाही में शराब के सेवन से मरने वालों में 48 वर्षीय इमरान, 32 वर्षीय पिंटू व 32 वर्षीय कमरपाल और 30 वर्षीय अरविंद बताए जा रहे हैं। वहीं जहरीली शराब पीने से अन्य दस लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव शरबतपुर में भी जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 40 वर्षीय दीपचंद पुत्र कुबूल सिंह निवासी गांव माली को पौने ग्यारह बजे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। गांव सलेमपुर में भी जहरीली शराब पीने से सत्यवान पुत्र बलवंत और संजय पुत्र यशपाल की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इन्हें जॉलीग्रांट ले जाया गया है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पिंटू नाम का युवक गुरुवार को बाहर से गांव में शराब लेकर आया था। पुलिस जांच में जुटी है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …