अब लाखों यात्री आईआरसीटीसी के किचन में खाना कैसे बन रहा है और उसकी पैकिंग कैसे हो रही है लाइव देख सकेंगे। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को एक पोर्टल ‘रेल दृष्टि डैशबोर्ड लॉन्च’ www.raildrishti.cris.org.in. किया है। रेलमंत्री ने रेल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेल दृष्टि डैशबोर्ड पोर्टल पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही, भाड़ा, यात्रियों से होने वाली आय, स्टेशन और टिकट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इस वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि यात्रियों को सभी सुविधाओं की जानकारी मिल सके। पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से ट्रेन, स्टेशन और टिकटों की बिक्री के अलावा यात्री आईआरसीटीसी के किचन से लाइव फीड देख सकते हैं। रेलमंत्री ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। सभी जानकारियों को साझा करने से पारदर्शिता आएगी। गोयल ने कहा कि टिकट बिक्री के अलावा प्रति दिन, प्रति सप्ताह, प्रतिमाह और प्रतिवर्ष होने वाली आय को भी डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। शिकायतों को ध्यान में रखने के अतिरिक्त लोग डैशबोर्ड पर रेलवे के 41 घटनाक्रम को भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने देश की सेवा की है और प्रतिवर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अब यह उनके जनादेश का समय है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …