Breaking News

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होगी आसान,परीक्षा पत्र में विद्यार्थियों के लिये किए गए अनुकूल बदलाव

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस बार आसान होगी। इसकी वजह से परीक्षा पत्र में विद्यार्थियों के अनुकूल बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई ने वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बढ़ाने का फैसला किया है। परीक्षा पत्र में 10 फीसदी तक वस्तुनिष्ठ सवाल होते हैं। बोर्ड के सूत्रों ने बताया, “हालांकि इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या बढ़ाकर 25 फीसदी तक की जा रही है। इससे परीक्षार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें परीक्षा में ज्यादा नंबर में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा, “अगर कोई विद्यार्थी किसी सवाल को लेकर संशय में है, तो उसके पास सवालों का जवाब देने के लिए 33 फीसदी ज्यादा सवाल होंगे।” इस साल परीक्षार्थी ज्यादा संरचित प्रश्न पत्रों की अपेक्षा कर सकते हैं। हर पेपर को उप-वर्गों में विभाजित किया गया है। उदाहरण के लिए सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक जगह वर्ग में रखा जाएगा। इसके बाद ज्यादा नंबर के सवाल एक जगह होंगे। अधिकारी ने बताया, “मौजूदा समय में वस्तुनिष्ठ सवालों को छोड़कर अन्य सवाल वर्गों में नहीं बंटे होते और किसी भी क्रम में पूछे जा सकते हैं। विद्यार्थी ज्यादा व्यवस्थित तरीके से परीक्षा दे पाएंगे।” प्रश्न पत्र लीक को रोकने के लिए भी इस बार विशेष कदम उठाए गए हैं। ‘संवेदनशील चीजों’ को इक्टठा करने के लिए नियक्त सेंटर सुप्रीटेंडेंट मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे जिससे उन पर रियल टाइम में निगरानी की जा सकेगी।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *