Breaking News

सी टी सी एस, लखनऊ द्वारा बाल प्रतिभाओं के लिए ग्रीष्मकालीन ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित

(साबिर अली की रिपोर्ट) लखनऊ: संस्था द्वारा बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु ग्रीष्मकालीन समय के सदुपयोग के लिए ऑनलाइन रक्तदान करने के महत्व को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का “रक्तदान-महादान” विषय पर आयोजन किया गया, जिसमें कुल 10 बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रविष्टियों को दिए गए नम्बर पर व्हाट्सएप द्वारा प्रेषित किया। इसके बाद प्राप्त प्रविष्टियों को प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के पास मार्किंग के लिए भेजा गया। निर्णायक मंडल में वाराणसी के रोटेरियन एवं रक्तदानी राजेश गुप्ता, शहडोल की रक्तवीरांगना रुपाली शंघई, बीकानेर के रक्तदानी एवं नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह, गोण्डा के रक्तदानी मोनू चौरसिया एवं बलरामपुर के ब्लड बैंक काउंसलर हिमांशु तिवारी के द्वारा सभी प्रविष्टियों की मार्किंग की गई। तत्पश्चात पाँच जजेज़ द्वारा प्राप्त स्कोर के अनुसार अंतिम निर्णय करके परिणामों की विधिवत घोषणा की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लेखा विक्रम, बलरामपुर, द्वितीय स्थान अर्णव श्रीवास्तव लखनऊ, तृतीय स्थान कु. श्रष्टि शर्मा लखनऊ, चतुर्थ स्थान आदित्य सिंह बिष्ट लखनऊ, पंचम स्थान कु. हर्षिता बिष्ट लखनऊ, षष्टम स्थान कु. शाम्भवी शुक्ला लखनऊ, सप्तम स्थान विराट सैनी लखनऊ एवं अष्टम स्थान रविन को प्राप्त हुआ। कविता/स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान कु. प्रख्या सिंह लखनऊ एवं द्वितीय स्थान कु. यति सिंह लखनऊ को प्राप्त हुआ। सभी प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रेषित किए गए। निर्णायक मंडल के भी सभी सम्मानित जजेज़ को आभार पत्र सहित ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रेषित किए गए। जजेज़ द्वारा रक्तदान के महत्व को आमजनमानस तक सही प्रकार से पहुँचाने के संस्था के सद्प्रयासों को काफ़ी सराहा गया।

Check Also

Lucknow: मदरसे में मौलाना और उसके भाई ने 8 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मां ही भेजती थी आरोपी मौलाना के पास

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *