बॉक्स ऑफिस के बादशाह का तमगा खो चुके अभिनेता शाहरुख खान के हाथ से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक निकलने के बाद इस फिल्म में नए हीरो की तलाश अब सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल के बीच आकर रुक गई है। सुशांत राजपूत ने खुद सारे जहां से अच्छा में शाहरुख वाला रोल करने की इच्छा जाहिर की है। सारे जहां से अच्छा के नाम से बन रही इस फिल्म में लीड किरदार के लिए इसे बना रही कंपनी आरएसवीपी मूवीज ने दोनों कलाकारों से बात शुरू की है। सुशांत राजपूत ने खुद सारे जहां से अच्छा में शाहरुख वाला रोल करने की इच्छा जाहिर की है। आरएसवीपी मूवीज के सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस की क्रिएटिव टीम ने राकेश शर्मा के रोल के लिए उरी के हीरो विक्की कौशल को बेहतर पसंद माना है। सूत्र ये भी बताते हैं कि विक्की कौशल को इस बायोपिक की कहानी सुनाई जा चुकी है और उनसे ये भी कहा गया है कि वह इस रोल के लिए अपना लुक टेस्ट दे दें। समझा यही जाता है कि राकेश शर्मा के रोल के लिए विक्की कौशल की दावेदारी सुशांत सिंह राजपूत पर भारी पड़ी है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …