हरियाणा के झज्जर में एक कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गांव रईया के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक 20 फीट तक कार को घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे घुसी कार को निकाला। हादसे में झज्जर जिले के गांव कासनी निवासी विरेंद्र(37), उसकी पत्नी सुशीला (35), बेटी छुटकी (18), बेटे प्रियांशु (12) व उनके गांव के ही सुनील (33) की मौत हो गई। पूरा परिवार दिल्ली में आयोजित विरेंद्र की भतीजी के शादी समारोह से वापस गांव लौट रहा थाकि रास्ते में कार रईया गांव के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे का 5वां मृतक सुनील भी विरेंद्र के साथ उसकी भतीजी के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए उनके साथ दिल्ली गया था। हादसे की खबर मिलते ही कासनी गांव के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …