हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी से दूसरे दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कुल्लू, लाहौल, किन्नौर, शिमला, मंडी और चंबा में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश के चलते करीब 500 सड़कें बाधित रहीं। कुल्लू, किन्नौर, चंबा सहित लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में हिमखंड गिरने और भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बर्फबारी व भूस्खलन से कुल्लू जिला में 120 से अधिक सड़कें अवरूद्ध चल रही हैं। दर्जन भर निगम की बसें फंसी हुर्ई हैं। आम लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान है। दूसरे दिन भी कुल्लू-मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद रहा। मूसलाधार बारिश से ब्रींडी नाला में आई बाढ़ से पुल बहा गया है। लाहौल के रतोली गांव में गिरे हिमखंड से चिनाव नदी का बहाव दो दिनों से रुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार दोपहर को घाटी के पनंगा और रद नाले में पहाड़ी से हिमखंड गिरने से लोग सहमे हुए हैं। मौसम विभाग और सासे ने अगले 24 घंटे में ओर हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के बाद किन्नौर जिले में कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 अवरुद्ध हो गया। शिमला-किन्नौर प्रवेश द्वार पर बड़ी चट्टान आ गईं। किन्नौर में चौरा से लेकर काजा तक कहीं चट्टानें खिसकने और ग्लेशियरों के आने से एनएच पांच बाधित है। वहीं, शिमला के कोटखाई-रोहड़ू मार्ग पर कोटखाई और गुम्मा के बीच एक ट्रक भूस्खलन की चपेट में आ गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चंबा जिला में भारी बारिश से आईपीएच और लोनिवि को करोडों रुपये का नुकसान हुआ है। चुराह, भरमौर, सलूणी सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों को भारी क्षति पहुंची है। वहीं, कुल्लू के हुरला में आसमानी बिजली गिरने से 21 साल के युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान शेर बहादुर निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। कुल्लू में भी बीएसएनएल की लेंडलाइन और मोबाइल सेवा ठप पड़ी है। जिला कांगड़ा के खैरा बाजार में करीब आधा दर्जन दुकाने पानी और कीचड़ से लबालब हो गई। भारी बारिश के बाद पानी दुकानों में घुस गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हालांकि शिमला में सुबह से धूप खिली रही। 23 फरवरी को मौसम साफ रहने के आसार हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …