भारी बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति के उदयपुर और कुल्लू में फंसे 52 लोगों को सेना ने एयरलिफ्ट किया। इसमें सात स्कूली बच्चे और आठ मरीज भी शामिल हैं। शुक्रवार को सेना ने उदयपुर से 29 लोगों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू के भुंतर पहुंचाया। वहीं, भुंतर से 23 लोगों को उदयपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया। उड़ान समिति प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बीते दिन भी लाहौल-स्पीति के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बर्फ में फंसे मरीजों समेत आम लोगों को रेस्क्यू किया। राज्य सरकार की अपील पर रक्षा मंत्रालय ने हिमाचल के जनजातीय इलाकों में फंसे लोगों को एयर लिफ्ट करने के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …