होली पर्व में घर आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी| दरअसल ट्रेनों में आने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई क्षेत्रों से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है| जिन रूट पर होली को लेकर रेल गाड़ियां चलाई जानी हैं उनमें पटना और बरौनी से दिल्ली के लिए, गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- बरौनी के रास्ते आनंद विहार से कामाख्या, फिरोजपुर से कटिहार के लिए ट्रेन शामिल हैं| पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-पटना एसी 16 और 23 मार्च को आनंद विहार से जबकि 16 मार्च को पटना से आनंद विहार के लिए रवाना होंगी| ये एसी एक्सप्रे 16 मार्च से 23 मार्च तक आनंदविहार से रात के 12 बजकर दस मिनट पर खुलकर कानपुर-इलाहाबाद- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए 18.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी| होली स्पेशल लखनऊ-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से 25 मार्च तक सप्ताह में एक दिन सोमवार को लखनऊ से और मंगलवार को कोलकाता से रवाना होगी| होली स्पेशल आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस 13 और 20 मार्च को आनंविहार से और 16 और 23 मार्च को कामाख्या से आनंद विहार के लिए रवाना होगी| इसी तरह फिरोजपुर-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन 16 और 23 मार्च को फिरोजपुर से जबकि 17 और 24 मार्च को कटिहार से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी| मालूम हो कि ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर हर साल रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है ताकि लोग होली के मौके पर ससमय अपने घर पहुंच सकें| स्पेशल ट्रेन के चलने से प्रतीक्षा सूची में चल रहे यात्रियों को न सिर्फ राहत मिलेगा बल्कि समय पर टिकट बुक कराने पर कंफर्म सीट भी मिल जाएगी| बिहार-यूपी और झारखंड में इस पर्व का खास महत्व है ऐसे में इन इलाकों में आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …