Breaking News

पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता

August 24, 2023 Sabir Ali
SAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान हुई चर्चा पर भारत का पक्ष रखा उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के विस्तार पर साथी देशों में सहमति बनी है। अर्जेंटीना और सऊदी अरब समेत छह देशों को ब्रिक्स में नए स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस कदम का समर्थन करता है। BRICS में 6 नए देशों को सदस्यता मिल गई है ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, ईरान, यूएई और सऊदी अरब BRICS में शामिल होंगे जोहान्सबर्ग में चल रहे BRICS के 15वें समिट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ये ऐलान किया। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे दरअसल आपको बता दें कि BRICS में अभी 5 देश B से ब्राजील, R से रूस, I से इंडिया, C से चीन और S से साउथ अफ्रीका शामिल हैं। अब इसमें 6 और देशों को शामिल करने का ऐलान किया गया। यानी ब्रिक्स में अब कुल 11 सदस्य हो जाएंगे अब BRICS को BRICS PLUS कहा जा रहा है। राफोसा ने कहा, विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी सहमति है और अन्य चरण उसके बाद होंगे। उन्होंने कहा, अभी हमने अर्जेंटीना, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है। इनकी सदस्यता 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।

Check Also

रामपुर: आई थी इलाज कराने.. डॉक्टर को दिल दे बैठी, दवा के बहाने लगातार मिलते रहे, अब दोनों फ़रार

रामपुर : सैफनी निवासी युवक ट्रक चालक है। उसकी पत्नी कुछ समय पहले बीमार हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *