आज प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट इस मामले पर बुधवार को फैसला सुनाएगी। हाईकोर्ट की जस्टिस राजेश सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये निर्णय लिया है, तब तक के लिए यथास्थिति बनी रहेगी। शिक्षक भर्ती में कई याचिका कर्ताओं ने क्वालीफाइंग मार्क्स को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी। याचिकाकर्ताओं के वकील के अनुसार, राज्य सरकार ने जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाईंग मार्क्स 65 प्रतिशत जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए 60 प्रतिशत तय की। जबकि विज्ञापन में इन शर्तों का उल्लेख नहीं किया गया था ऐसे में बाद में क्वालीफाइंग मार्क्स तय करने को याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी थी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …