Breaking News

मध्य प्रदेश के राजभवन में पहुंची मंत्रियों के लिए नई कारें

मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन के लिए पिछले 5 दिनों से जारी मंथन समाप्त हो गया। कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नामों पर मुंहर लगा दी इसके बाद सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा राजकीय विमान से भोपाल पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाली भीड़ को देखते हुए राजभवन में आने-जाने वाहनों पर रोक लगाई गई है। वाहन अंदर जाएंगे और आमंत्रितगणों को छोड़कर बाहर आ जाएंगे। पहली बार राजभवन के बाहर मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के ग्राउंड में शपथ ग्रहण के लाइव प्रसारण के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। मंत्री बनने वालों के समर्थक यहां बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे। अरुण यादव, विजय लक्ष्मी साधौ के घर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। स्टेट गैरेज ने 30 मंत्रियों के लिए कार तैयार करके रखी हैं, यह सभी गाड़ियां राजभवन परिसर में ही खड़ी रहेंगी, मौके पर ही मंत्रियों को वाहनों का आवंटन किया जाएगा। मंत्रियों को इस बार एक-एक करके शपथ दिलाई जाएगी। कमलनाथ सरकार में जिन मंत्रियों को लिया जा रहा है, उनमें डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, राजवर्द्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह या जयवर्द्धन सिंह के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और एनपी प्रजापति में से जिसे भी स्पीकर चुना जाता है तो अन्य को मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप जायसवाल और ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को मंत्रिमंडल में लिए जाने का नाथ पहले ही संकेत दे चुके हैं।

Check Also

पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता

August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *