ICAI CA Exam 2019 Date: ICAI द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल से मई तक होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर 2 मई से 27 मई तक आयोजित होने जा परीक्षा को 27 मई से 12 जून, 2019 तक शेड्यूल कर दिया गया है| इसी बीच GUJCET 2019 की तारीख को भी चुनाव के कारण बदल दिया गया है| फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 4, 7, 9 और 11 जून 2019 को आयोजित होगी| वहीं इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स की परीक्षा दो समूहों में होगी| IPC ग्रुप 1 परीक्षा 29-30 मई और 1 और 3 जून 2019 को होगी| जबकि IPC ग्रुप II परीक्षा 6, 8 और 10 जून 2019 को आयोजित की जाएगी| इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप I 28 मई, 30 मई , 1 जून और 3 जून को होगी| और ग्रुप 2 परीक्षा 6, 8, 10 और 12 जून 2019 को होगी| फाइनल कोर्स की ग्रुप-1 परीक्षा 27, 29, 31 मई और 2 जून 2019 को आयोजित होगी| जबकि ग्रुप-2 परीक्षा 4, 7, 9 और 11 जून 2019 को आयोजित होगी| इच्छुक उम्मीदवारों को CA परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा| आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से 16 मार्च 2019 तक चलने वाली है| परीक्षा देश के 139 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी| इसके अलावा पांच विदेशी केंद्रों पर भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी| लेट फीस के बगैर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है| लेट फीस के साथ उम्मीदवार 19 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं| लेट फीस 600 रुपये है|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …