KSP Recruitment 2019 कर्नाटक राज्य पुलिस में अनेक पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां 662 जेलर और वार्डर के पदों पर हो रही हैं। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक टेस्ट, धीरज टेस्ट पर आधारित होगा। स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता उम्मीदवार के लिए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 साल निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KSP की वेबसाइट https://ksp.gov.in के माध्यम से 21.02.2019 से 09.03.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक टेस्ट, धीरज टेस्ट पर आधारित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 21 फरवरी 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09 मार्च 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2019
पदों का विवरण-
पदों का नाम पदों की संख्या वेतन
जेलर 12 33450 – 62600 / –
वार्डर 650 21400 – 42000 / –
आवेदन शुल्क-
जीएम और ओबीसी (2 ए, 2 बी, 3 ए, 3 बी) के लिए रु- 250 / –
एससी / एसटी / कैट -01 के लिए रु- 100 / –
ऐसे करें आवेदन-
भुगतान भारतीय स्टेट बैंक / डाकघर में ही किया जाना चाहिए।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …