Breaking News

Ktm की सबसे महंगी बाइक मार्च में होगी लॉन्च,10,000 रुपए में शुरू हुई बुकिंग

KTM जल्द ही Duke 790 को लॉन्च करेगी। केटीएम ड्यूक Duke 790 को भारत में CKD रूट के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। जिसे 10 हजार रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकेगा। भारत में इस बाइक की कीमत 8.5 लाख रुपए होगी। जिसे कंपनी मार्च में लॉन्च करेगी। केटीएम की यह अब तक की सबसे महंगी बाइक होगी। Duke 790 को आस्ट्रिया से इंपोर्ट किया जाएगा और पुणे के नजदीक बजाज चाकन प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस बाइक में 799 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 103.5 बीएचपी की पावर और 86 एनएम का टॉर्क देगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। Duke 790 में एडवांस्ड राइडर फैसिलिटी जैसे मोटरसाइकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-स्लिप रेगुलेशन और कॉर्निंग एबीएस जैसे फीचर मिलेंगे। Ktm Duke 790 में फ्रंट डिस्क 300 mm और रियर डिस्क 240 mm होंगे। इसमें फ्रंट ब्रेक 4 पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलिपर और रियर ब्रेक सिंगल पिस्टम फ्लोटिंग कैलिपर होगा। बाइक की सीट हाइट 825 mm है वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 186 mm और फ्यूल टैंक 14 लीटर का है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *