Breaking News

NZ v IND:चहल की फिरकी में उलझे मुनरो, न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे

शनिवार को टीम इंडिया के खिलाफ माउंट मॉनगनुई में 325 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बिगड़ गई है। न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर 22 और टॉम लैथम 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए 33 ओवर में 225 रन की है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ी। उन्होंने मार्टिन गप्टिल (15) को चहल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शमी ने केन विलियमसन (20) को क्लीन बोल्ड करके कीवी खेमे में खलबली मचा दी। युजवेंद्र चहल ने क्रीज पर जम चुके ओपनर कॉलिन मुनरो (31) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने माउंट मॉनगनुई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर्स शिखर धवन (66) और रोहित शर्मा (87) ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दोनों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 14वीं बार वन-डे क्रिकेट में शतकीय साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने लोकी फर्ग्यूसन द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपने वन-डे करियर का 38वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 62 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। यह ‘हिटमैन’ का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। शिखर धवन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम द्वारा किए पारी के 21वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपने वन-डे करियर का 27वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके की मदद से पचासा पूरा किया। यह ‘गब्बर’ का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार हो चुका था तब न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट ने बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने धवन को विकेटकीपर लैथम के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 9 चौके की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला शतक जमाने से चूक गए। उन्हें फर्ग्यूसन ने ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 96 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 87 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली और अंबाती रायुडू ने तेजी से 64 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार लगाया। कोहली अपने अर्धशतक से 7 रन दूर थे तब बोल्ट ने सोढ़ी के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। कप्तान के समान अंबाती रायुडू भी अर्धशतक जमाने से चूके। फर्ग्यूसन ने अपनी ही गेंद पर रायुडू का कैच लपका और टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। रायुडू ने 49 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। धोनी-जाधव ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए और पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। धोनी ने 33 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 48 जबकि जाधव ने 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *